मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण फुटबॉल लीग में स्टूडेंट क्लब, मेहसी ने प्रोग्रेस क्लब, घोड़ासाहन को 4-1 से हराया।
बी डिवीजन के अंतर्गत खेले गए इस मैच में खेल के 15वें और 20वें मिनट में स्टूडेंट क्लब मेहसी की ओर से गुलाम रब्बानी खान ने गोल दागे। खेल के 40वें मिनट में घोड़ासाहन के राहुल ने गोल कर गोल अंतर को कुछ कम किया।
दूसरे हाफ में खेल के 46वें और 50वें मिनट में मेहसी के मो नाहिद और संजय कुमार ने एक-एक गोल कर टीम को 4-1से जीत दिला दी। विजेता टीम के गुलाम रब्बानी खान को बेस्ट 22 का पुरस्कार मेहसी हाईस्कूल के खेल शिक्षक रामप्रवेश यादव ने प्रदान किया।
ए डिवीजन के अंतर्गत Sports Club मोतिहारी और चकिया एकेडमी के बीच मैच खेला गया जो गोलरहित बराबरी पर छूटा। चकिया एकेडमी के विनोद बोदरा को बेस्ट 22 का अवार्ड चकिया एकेडमी के संयुक्त सचिव इंद्रजीत सिंह निप्पी ने प्रदान किया।