Monday, November 17, 2025
Home बिहारक्रिकेट Malay Banerjee Memorial T20 Cricket में मौर्या सीसी और सर्विस सीसी विजयी

Malay Banerjee Memorial T20 Cricket में मौर्या सीसी और सर्विस सीसी विजयी

by Khel Dhaba
0 comment

मोतिहारी, 24 दिसंबर। पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट संघ (इसीडीसीए) के तत्वावधान में स्थानीय गाँधी मैदान ग्राउंड-3 पर चल रहे मलय बनर्जी(पुलक दा) स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज के पहले मुकाबले में मौर्या क्रिकेट क्लब ने चम्पारण क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराकर बड़ी जीत हासिल किया। दूसरे मैच में सर्विस क्रिकेट क्लब, समाहरणालय ने 57 रन से जीत हासिल की।

इसीडीसीए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया की टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चम्पारण क्रिकेट क्लब की टीम 18 ओवर में 53/10 रन का एक छोटा सा स्कोर बनाया।टीम के ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा नही छू पाया।उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर आदर्श का रहा जिन्होंने 9 रन बनाए।सबसे बड़ा योगदान अतिरिक्त रन(29 रन) का रहा।मौर्या क्रिकेट क्लब के गेंदबाज तुषार(मैन ऑफ द मैच) ने 3 विकेट लिया जबकि विकास व शुभम को 2-2 विकेट मिला।जवाब में खेलने उतरी मौर्या क्रिकेट क्लब की टीम ने 7 वे ओवर में 54/0 रन का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज रेहान ने 29* रन बनाये वही प्रशांत गुप्ता ने 8* रन का योगदान दिया।मैच में अम्पायर की भूमिका में तैयब हुसैन व इब्राहीम लोधी रहे। वही निखिल ने स्कोरर की भूमिका निभाया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मौर्य क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी तुषार को जी.के.स्पोर्ट्स के सौजन्य से इसीडीसीए के वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा व प्रीतेश रंजन ने संयुक्त रूप से दिया।

वही दूसरे मुकाबले में सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 141/5 रन का स्कोर बनाया।टीम के बल्लेबाज एजाज व अंकेश ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए क्रमशः 57 रन व 55 रन बनाए।स्पोर्ट्स क्लब एकेडमी के गेंदबाज प्रिंस ने 2 विकेट लिया जबकि आयुष व रौशन ने 1-1 विकेट लिया।जवाब में खेलने उतरी स्पोर्ट्स क्लब एकेडमी की टीम 20 ओवर में 84/7 रन का स्कोर ही बना सकी।इस प्रकार सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय की टीम ने 57 रन से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।स्पोर्ट्स क्लब एकेडमी के बल्लेबाज शिवम 30 रन व प्रिंस ने 19 रन बनाए।सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय के गेंदबाज चंद्रभानु व विपिन ने 2-2 विकेट लिया जबकि एजाज को 1 विकेट मिला।सर्विस क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी एजाज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उसके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए(57 रन व 1 विकेट) के लिए जी. के.स्पोर्ट्स के सौजन्य से इसीडीसीए के वरिष्ठ खिलाड़ी शैलेन्द्र मिश्र बाबा द्वारा दिया गया।मैच में अम्पायर की भूमिका तैयब हुसैन व इब्राहीम लोधी ने निभाया।स्कोरर की भूमिका में रेहान रहे।

मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि कल सिर्फ एक मैच खेला जाएगा।हवाईअड्डा क्रिकेट क्लब की टीम चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब के सामने होगी।मैच सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होगा।

मौके पर इसीडीसीए सचिव रवि राज,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी,मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुड्डु,टूर्नामेंट कन्वेनर अभिषेक कुमार उर्फ छोटू व गुलाब खान,वरिष्ठ खिलाड़ी रवि कुमार चुटुन,मो.जहाँगीर,बबलु कुमार,पप्पू कुमार,रहमान खान,सूरजभान,आयन मिश्रा,गौरव कुमार सहित खिलाड़ियो व खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights