पटना। पटना जिला के मसौढ़ी अनुमंडल के डीएन कॉलेज मैदान पर प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल अंडर-14 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। उद्धघाटन के अवसर पर प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल के शिक्षक रविशंकर मिश्रा, सुबोध कुमार,प्रशान्त कुमार मौजूद थे।
टूर्नामेंट का पहला मैच जेनिथ क्रिकेट स्कूल (पटना) और ज्ञान भारती स्कूल (गया) के बीच खेला गया। ज्ञान भारती स्कूल (गया) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.4 ओवर में 178 रन बनाये। आनन्द ने कप्तानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 77 रन की बेहतरीन पारी खेली। विजय कुमार ने 32 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किये।
जवाब में जेनिथ क्रिकेट स्कूल की टीम 22.3 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया। नितेश ने सर्वाधिक 38 रन बनाये।
विजय कुमार को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए आयोजकों की ओर यंग ब्वॉयज क्रिकेट एकेडमी के कोच वरुण सिंह ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
स्कोरकार्ड:-
ज्ञान भारती स्कूल-178/10 (24.4 ओवर), आनंद 77 रन, सोनू 50 रन, विजय कुमार 5/32
जेनिथ पब्लिक स्कूल-180/6 (22.3 ओवर), नितेश 38 रन, अमन 37 रन, आनंद 2/33
मैन ऑफ द मैच:- विजय कुमार