पटना, 29 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरुवार को पटना में तीन दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। खेल भवन सह व्यामशाला, राजेंद्र नगर में हज़ारों की संख्या में खिलाड़ी, प्रशिक्षक और खेल प्रेमियों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने सभी उपस्थित लोगों को प्रतिदिन खेल-कूद को जीवन का हिस्सा बनाने और फिटनेस के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई।
दौड़ से हुआ आगाज़
श्रद्धांजलि के बाद 5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसे जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश और वरिष्ठ एनआईएस प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ खेल भवन से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस खेल भवन में समाप्त हुई।
क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता
खेल भवन में आयोजित क्विज और पेंटिंग प्रतियोगिता में कई विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, आलोक कुमार, एंजल कुमारी, सामना और हमजा विजेता बने। उन्हें कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया।
एशियन हॉकी कप का लाइव प्रसारण
राजगीर में चल रहे हीरो एशियन पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2025 के उद्घाटन समारोह और मैचों का सीधा प्रसारण भी खेल भवन सह व्यामशाला में प्रोजेक्टर स्क्रीन पर किया गया। बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने इस लाइव प्रसारण का आनंद लिया। साथ ही, परिसर में बने विशेष सेल्फी प्वाइंट पर युवाओं ने जमकर तस्वीरें खिंचवाईं।
आगामी कार्यक्रम
जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अंतर्गत शनिवार को “डे ऑफ फिटनेस” के तहत योग, वाद-विवाद, कबड्डी, टग ऑफ वार, बास्केटबॉल और पारंपरिक खेल पिट्टो का आयोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में किया जाएगा।
वहीं रविवार, 31 अगस्त को सुबह 6 बजे से “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम आयोजित होगा। यह खेल भवन से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़रते हुए पुनः खेल भवन पर समाप्त होगा।