आरा, 27 जुलाई। स्थानीय एक निजी होटल में रविवार यानी 27 जुलाई को भोजपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने की।
तय एजेंडो के अनुसार बारी-बारी से चर्चा हुई, जिसमें सर्वप्रथम संघ विरोधी गतिविधि में संलिप्तता के कारण दो (Associate club)1) उमेश क्रिकेट क्लब (रेड) और उमेश क्रिकेट क्लब (ग्रीन) की सदस्यता भोजपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट की सर्व समिति से हमेशा के लिए समाप्त कर दी गई।
भोजपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सत्र 25-26 में होने वाले लीग मैच के लिए क्लब ट्रांसफर की तिथि 10 अगस्त 2025 (रविवार) को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक स्थानीय महाराजा कॉलेज के प्रांगण में की जाएगी।
भोजपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सत्र 25-26 के लिए क्लबों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 11 से 30 अगस्त तक की जाएगी। सभी क्लबों के प्रतिनिधि संघ के कन्वीनर रत्नेश नंदन जिनका मोबाइल नंबर (9471414177) है, संपर्क कर फॉर्म ले सकते हैं।
भोजपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अंपायरो एवं स्कोरर के लिए एक सेमिनार नवंबर के दूसरे सप्ताह में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में की जाएगी।
भोजपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन फरवरी 2026 में एक इंटर स्टेट टूर्नामेंट कराएगी, जिसमें होने वाले जो भी खर्च होंगे, उसकी व्यवस्था भोजपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने करने का वादा किया है। भोजपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सत्र 25-26 में होने वाले जिला लीग मैंचो के संचालन के लिए सर्व सहमति से रत्नेश नंदन को कन्वीनर नियुक्त किया गया।
अंत में आसान से सभा की अध्यक्षता कर रहे भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने सभी उपस्थित कोर कमेटी के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा के कार्यवाई के समापन की घोषणा की।
इस मीटिंग में कमिटी आफ मैनेजमेंट के अलावा, भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव राजीव कुमार, मनोज कुमार इंजीनियर, अजय कुमार सिंह, सुनील कुमार, सचिन देव चौधरी, अतुल प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।