जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक 17/09/2023 दिन रविवार को संपन्न हुई जिसमें कई निर्णय लिये गए। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने की। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के सचिव कंचन कुमार ने बताया कि सत्र 2023-24 में जिला क्रिकेट लीग कराने से लेकर अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि जिला क्रिकेट लीग की रूपरेखा तैयार कर लाने की जिम्मेवारी टूर्नामेंट कमेटी को सौंपी गई है। साथ ही खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और महिला क्रिकेट का जिला में क्रिकेट करने और स्कूल क्रिकेट लीग कराने पर विचार विमर्श किया गया। इस वर्ष इन सारे कार्यों को अमलीजामा पहनाने पर सहमति बनी।
उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के 15 सितंबर को सचिव समेत तीन पदों के लिए हुए चुनाव पर चर्चा हुई। इस चर्चा में कई तरह की बातें निकल कर सामने आई हैं जिस पर आगे विचार किया जायेगा।
सचिव कंचन कुमार ने कहा कि खिलाड़ी दिग्भ्रमित न हो और वे केवल अपने खेल पर ध्यान दें। उन्हें खेल के अलावा कुछ भी सोचने की जरुरत नहीं है। उन सबों का ध्यान रखने के लिए संघ बैठा हुआ है। खिलाड़ियों को हर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला क्रिकेट लीग के लिए क्लबों का रजिस्ट्रेशन समेत संबंधित चीजों का दिशा-निर्देश जारी कर दिये जायेंगे।