31 C
Patna
Thursday, October 3, 2024

Moinul Haq Cup Football जोन 3 : आज के सारे मुकाबले ड्रॉ

दरभंगा। रविवार यानी 17 सितंबर स्थानीय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मैदान पर 71वीं बिहार राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप एस फॉर मोइनुल हक कप के जोन थ्री के अंतर्गत तीन मुकाबले हुए। दो मुकाबला ड्रॉ हुआ और एक अन्य मुकाबले में एक टीम के नहीं आने से दूसरे को वाकओवर मिला।

तीसरे दिन पहला मुकाबला दरभंगा बनाम नवादा होना था। नवादा टीम के नहीं आने के कारण दरभंगा को वाकओवर देकर पूरे अंक दे दिये गए। दूसरे मकुाबला मधुबनी बनाम जमुई खेला गया जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमों की ओर से गोल नहीं किया गया और मैच गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। तीसरा मैच समस्तीपुर और खगड़िया के बीच हुआ जिसमें दोनों टीम ने 1-1 गोल कर बराबरी पर रही। पहला हाफ में 0-0 की बराबरी पर था। दूसरे हाफ में खगड़िया की ओर से विकास कुमार ने गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी। खगड़िया के खिलाड़ी ने गलती की और समस्तीपुर को पेनाल्टी मिला। समस्तीपुर के जर्सी नंबर 11 मो० जाहिद ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया।

रविवार को मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के उप कुलसचिव डॉ कामेश्वर पासवान तथा विशिष्ट अतिथि एम एल एस एम महाविद्यालय,दरभंगा के प्रो विजय शंकर झा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के चेयरमैन अमन सिंह ने अतिथियों को पाग, चादर, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ कामेश्वर पासवान ने कहा कि खेल जीवन का एक अहम हिस्सा है जिससे न केवल स्वस्थ तन और मन का विकास होता है बल्कि रोजगार के भी कई आयाम खुलते हैं। विशिष्ट अतिथि प्रो विजय शंकर झा ने फुटबॉल खेल का महत्व और आयोजित प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि फुटबॉल खेल सर्वांगीण विकास का एक साधन है। मुझे ख़ुशी है कि इस खेल का आयोजन दरभंगा में इतने विशाल स्तर पर व्यवस्थित रूप से संपन्न हो रहा है जिसपर खिलाड़ियों का उज्ज्वल भविष्य निर्धारित होगा।

आयोजन सचिव मनीष राज ने प्रतियोगिता का समापन समारोह 19 सितंबर को होना तय था लेकिन अब यह समापन समारोह 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रो अजय नाथ झा शिरकत करेंगे तथा इस समापन समारोह की अध्यक्षता बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन करेंगे। कल का मैच जमुई और दरभंगा के बीच तथा बेगूसराय और मुंगेर के बीच खेला जाएगा।उन्होंने बताया कि दरभंगा की टीम लीग मैच में अर्जित अंकों के आधार पर सेंट्रल जोन के क्वालीफाईंग राउंड से बाहर हो गई है। इस मौके पर बिहार फुटबॉल संघ के हेड ऑफ रेफरी सत्येंद्र कुमार, आयोजन समिति के संरक्षक डॉ० एस० एन० झा, कृष्णा जी,राजू पासवान, रामचंद्र महतो उर्फ़ काली चरण, गंगेश झा, संतोष कुमार, दिनेश कुमार पंडित, अमित कुमार, सुदर्शन कुमार झा , बैद्यनाथ कुमार राम,अजीत कुमार पंडित,सुनील कुमार चौधरी इत्यादि के साथ खेल मैदान में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights