पटना, 1 जुलाई। बिहार टेबुल टेनिस संघ की वार्षिक आम बैठक रविवार को स्थानीय होटल रिपब्लिक में संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में बिहार टेबुल टेनिस संघ के 22 जिला यूनिटों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बिहार टेबुल टेनिस संघ के सचिव राजीव रतन सिंह ने बताया कि राज्य के में टेबुल टेनिस खेल को बढ़ावा देने के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु चर्चा की गई एवं खिलाड़ियों के खेल में निखार हेतु रोडमैप तैयार किया गया।
इस बैठक में विभिन्न जिला संघ के पदाधिकारियों ने खेल को बढ़ावा देने हेतु प्रण लिया एवं टेबुल टेनिस खेल से संबंधित कई अन्य मुद्दों में भी अपना मंतव्य रखा। इस मौक़े पर बिहार टेबुल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष सैयद अश्फ़ाक अहमद, रामाशंकर प्रसाद, सजल दत्ता गुप्ता, उप सचिव संजय कुमार, सहायक सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, राहुल दास, पंकज पांडेय, कार्यकारिणी सदस्य मौसमी चटर्जी, सुनीता बोस, रौशन सिंह ‘धोनी’ समेत कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन समस्तीपुर ज़िला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने किया।
इन्हें भी पढ़ें