30 C
Patna
Saturday, September 21, 2024

Rohtas District Cricket Association के एजीएम में कई फैसले

सासाराम, 9 सितंबर। रविवार यानी 8 सितंबर को रोहतास जिला क्रिकेट संघ की एजीएम बैठक मन्नत वाटिका तकिया सासाराम में आयोजित किया गया। जिसमें क्रिकेट के पिछले सत्र के लेखा-जोखा एवं नए सत्र में अच्छे क्रिकेट करने पर चर्चा, टूर्नामेंट कमेटी का गठन, चयनकर्ता सीनियर एवं जुनियर का चयन, मैदान की व्यवस्था खिलाड़ियों को कोचिंग एवं उनकी सुविधाओं देने की व्यवस्था पर चर्चा की गई।

अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने नये सत्र के लिए कमिटी आफ मैनेजमेंट द्वारा चयनित टूर्नामेंट कमेटी के मेम्बर एंव जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट कमेटी और सीनियर एवं जूनियर चयनकर्ता के नामों चर्चा की गई।

जिला क्रिकेट लीग रोहतास जिला क्रिकेट संघ के किक्रेटिंग प्रभारी सह संयुक्त सचिव सरोज कुमार ने बताया कि जिला इंटर स्कूल क्रिकेट का फॉर्म आगामी 15 से 30 सितंबर और ए और बी डिवीजन का 20 अक्टूबर से 05 नवंबर तक जिला कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

अध्यक्षा कल्पना कुमारी ने बताया एक त्रिसदस्यीय कमिटी बनाया जायेगा जो भी टीमें जिला लीग में भाग लेंगी उन टीमों का निबंधन फॉर्म जांच करेंगे और बिहार के ही दूसरे जिले से आए बच्चों का निबंधन करने से पहले जिस जिले से बच्चे आए हैं उनका NOC पेपर आवश्यक डॉक्यूमेंट (कागज) कि जांच करेंगे और जांच में हेरा फेरी या छेड़ छाड़ पाए जाने वाले क्लब एंव खिलाडियो को ब्लैक लिस्ट करेगे।

टूर्नामेंट कमेटी के किक्रेटींग प्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि जो भी खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन फार्म भरेंगे उनको अपना 3 साल का डिटेल्स फार्म पर बताना होगा कि पिछले तीन सालों में वह किसी क्लब किस जिला और कहां से खेले है जो खिलाड़ी पहली बार जिले से रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हें एक नोटरी एफिडेविट करना जरूरी होगा ताकि त्रिसदस्यीय कमेटी को जांच करने में आसानी होगा जो वास्तव में इसी बिहार के इसी जिले के हैं उन्हीं बच्चों को इस जिला लीग से खेलने का मौका मिलेगा और अंत में इस मीटिंग में सत्र 2023 24 में रोहतास की रिशु कुमारी जिन्होंने बिहार की तरफ से खेलते हुए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और जिले का नाम रोशन किया उन्हें संघ की अध्यक्षा कल्पना कमारी ने मेडल और वस्त्र से सम्मानित किया और हेमन ट्रॉफी के जिला के बेस्ट बल्लेबाज समरजीत बेस्ट बॉलर परवेज और इमर्जिंग प्लेयर शुभम कुमार और अंडर 19 वीनू मांकड ट्रॉफी में जिले के बेस्ट बैट्समैन राजीव कुमार बेस्ट बॉलर प्रथम इमेजिंग प्लेयर विशाल कोहली और श्यामल सिंन्हा अंडर 16 ट्रॉफी में बेस्ट बैट्समैन दीपू कुमार बेस्ट बॉलर क्रिस चौबे इमर्जिंग प्लेयर आयुष कुमार को सम्मानित किया गया वहां मौजूद रोहन कुमार मिश्रा, अजाद खान, साधन कुमार,असतीश कुमार,सोनु सेठ,आलोक ,गौरव , ऋषि कुमार वैभव कुमार कुमार ,दिपक कुमार, दया चौधरी ,शैलेश कुमार, उज्जवल कुमार ,सोनू , रंजन,बबलु,अजीत कुमार,कपिल, रंजन कुमार शिवम कुमार इनामुदीन खान आदि मौजूद थे।  

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights