एकंगरसराय (नालंदा), 3 मार्च। नालंदा जिला के एकंगरसराय स्थित नालंदा क्रिकेट एकेडमी पर रनों की बारिश हुई और इसमें बाजी गया की टीम ने। मंगल महरौर की शानदार 160 रन की शतकीय पारी की बदौलत गया के लिए सोमवार का दिन मंगलमय रहा और गया ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में नवादा को 7 विकेट से हरा कर लगातार दूसरी जीत हासिल की। नवादा के दीपक ने 101 रन की पारी खेली जो बेकार चल गई। गया के रंजन राज ने 89 रन बनाये।
इस टूर्नामेंट के मगध जोन के अंतर्गत खेले गए दूसरे मुकाबले में नवादा ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 347 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गया ने 43.4 ओवर में 3 विकेट पर 352 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के मंगल महरौर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस गया ने जीता और नवादा को बैटिंग का न्योता दिया। सलामी बल्लेबाज हर्ष कुमार मात्र 1 रन बना कर आउट हो गए। पर इसके बाद सलामी बैटर सचिन पटेल और दीपक कुमार ने मिल कर पारी को आगे बढ़ाया और 95 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम का स्कोर 118 रन पर पहुंचाया। सचिन पटेल के रूप में नवादा को दूसरा झटका लगा। सचिन पटेल 59 गेंद में 6 चौका व 2 छक्का की मदद से 61 रन की पारी खेली। इसके बाद दीपक को सुदर्शन कुमार का साथ मिला। दीपक ने शतक जमाया जबकि सुदर्शन ने 64 रन की पारी खेली। सुमन सौरभ ने शानदार 59 रन की पारी खेल कर नवादा का स्कोर निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 347 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। दीपक ने 108 गेंद में नौ चौका व 2 छक्का की मदद से 101 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 33 रन बने।
गया की ओर से निक्कू सिंह, अभिषेक प्रसाद, गौतम और प्रवीण ने 1-1 जबकि मंगल महरौर ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में गया ने मंगल महरौर के नाबाद 160 रन की शतकीय पारी की बदौलत 43.4 ओवर में 3 विकेट पर 352 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मंगल महरौर ने 118 गेंद में 15 चौका व 7 छक्का की मदद से नाबाद 160 रन बनाये। गौतम कुमार ने 57 गेंद में 11 चौका व 2 छक्का के सहारे 67 और रंजन राज ने 75 गेंद में 10 चौका व 2 छक्का के सहारे 89 रन की पारी खेली। नवादा की ओर से आदर्श पांडेय ने तीनों विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
नवादा : 50 ओवर में 6 विकेट पर 347 रन, सचिन पटेल 61, दीपक कुमार 101, सुदर्शन कुमार 64, सुमन सौरभ नाबाद 59, यशराज सिंह 14, कुमार गौरव सौरभ नाबाद 13, अतिरिक्त 33, निक्कू 1/62,अभिषेक प्रसाद 1/69, गौतम कुमार 1/46, मंगल महरौर 2/49, प्रवीण प्रकाश 1/19
गया : 43.4 ओवर में 3 विकेट पर 352 रन, मंगल महरौर नाबाद 160, गौतम कुमार 67, रंजन राज 89,अतिरिक्त 28, आदर्श पांडेय 3/69