सीतामढ़ी, 19 जनवरी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित व उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज द्वारा प्रायोजित सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में रविवार यानी 19 जनवरी को खेले गए मैच में मेजरगंज ने सोनबरसा को 10 विकेट से हराया।
मेजरगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 72 रन बनाये। सोनबरसा की तरफ से सिद्धार्थ ने 17, रोहित ने 17 तथा अनीस ने 18 रनों का योगदान दिया।
मेजरगंज की तरफ से सौरभ चटर्जी और शुभम राज ने 3-3 तथा शुभम कुमार और गौरव चटर्जी ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में मेजरगंज की टीम ने 13 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया। मेजरगंज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अखिलेश तथा रूपेश ने 36-36 रनों का योगदान दिया। मैच के मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार मेजरगंज के सौरव चटर्जी को दिया गया। इस मैच के स्कोरर अंकेश कुमार, अंपायर सुंदरम तथा राजू राउत मौजूद थे। सोमवार यानी 20 जनवरी को सोनबरसा बनाम पुपरी के बीच मैच खेला जाएगा।