बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में मझरियां क्रिकेट क्लब ने इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब, बक्सर को तीन विकेट से पराजित किया।
टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाये। अजय सिंह ने 53, आनंद सिंह ने 47, तरुण कात्यायन ने 36, प्रदीप सिंह ने 29, सुजीत शर्मा ने नाबाद 10 रन बनाये। अतिरिक्त से 24 रन बने। आशीष ने तीन, अभिनव ने 2, कृष्णा व आदित्य ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में मझरियां क्रिकेट क्लब की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 202 रन बना कर मैच जीत लिया। आदित्य उपाध्याय ने 80, सुमित ने 46, राणा प्रताप ने 20, धीरेंद्र ने नाबाद 12 और सोहन ने नाबाद 15 रन बनाये। अतिरिक्त के रूप में 23 रन बने। अजय ने 3, रितेश ने 2 और दानिश व प्रदीप ने 1-1 विकेट चटकाये। रौनक सिंह और अनिकेत सिंह थे जबकि स्कोरिंग का कार्य अभिषेक ओझा ने पूरा किया। 29 नवंबर को बह्मेश्वर नाथ जनसेवा क्रिकेट क्लब बनाम इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब, बक्सर के बीच खेला जायेगा।