पटना, 19 नवंबर। सिक्किम के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली बिहार की टीम को वीमेंस अंडर-15 ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट WOMENS UNDER 15 ONE DAY TROPHY के दूसरे मैच में महाराष्ट्र से करारी हार खानी पड़ी। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में बिहार पर महाराष्ट्र के खिलाड़ी भारी पड़े। बिहार की गेंदबाज एक भी विकेट नहीं चटका पाईं और कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई और अंतत : महाराष्ट्र ने बिहार को 261 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
हरियाणा के चौधरी बंशी लाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस महाराष्ट्र ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
आर्या उमप (नाबाद 106 रन) और सुहानी कहंदाल (नाबाद 108 रन) के शानदार शतक की मदद से महाराष्ट्र ने 35 ओवर में 1 विकेट पर 295 रन बनाये। अमानी नंदलाल 44 रन बनाई और वह रन आउट हुईं।
जवाब में बिहार की टीम 17 ओवर में 34 रन पर ऑल आउट हो गईं। अतिरिक्त के सहारे 15 रन बने। बिहार की ओर से सबसे ज्यादा रन तापसी ने बनाये। तापसी ने 9 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्नेहा प्रकाश ने 3, प्राची सिंह ने 1, साक्षी ठाकुर ने 1, प्राची कुमारी ने 2, सिद्धि कुमारी ने 3 रन बनाये।
महाराष्ट्र की ओर से गिरिशा कटारिया ने 12 रन देकर 5,निकिता सिंह ने 9 रन देकर 2, अवंती तुपे ने 4 रन देकर 2, सुहानी कहंदाल ने 5 रन देकर 1 विकेट चटकाये। बिहार का अगला मुकाबला 21 नवंबर को तमिलनाडु के खिलाफ होगा।


