बेतिया, 21 नवंबर। पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग 2024-25 में गुरुवार यानी 21 नवंबर, 2024 को खेले गए मैच में महाराजा क्रिकेट क्लब ने पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब को 134 रन से हराया।
बडा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेले गए मैच में पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब के कप्तान आशीष ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। महाराजा क्रिकेट क्लब की ओर से कमरान ने 45 रन और मिथिलेश ने 53 रन बनाए और पूरी टिम 190 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब की तरफ से मनीष कुमार ने 7 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट और अंकित ने 7 ओवर 23 रन देकर 3 विकेट लिये।
जवाब में उतरी पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब की तरफ से अंकित कुमार ने 18 रन बनाए और पूरी टीम 46 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और महाराजा क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 134 रन से जीता। महाराजा क्रिकेट क्लब की तरफ से सुल्तान ने 5 ओवर 12 रन देकर 6 विकेट और नुरैन ने 5 ओवर 4 रन देकर 2 विकेट लिये। आज का मैन ऑफ द मैच सुल्तान रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट लिये।