अरवल। अरवल जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही सद्भावना कप जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को हुए मैच में मगध सी सी ने सद्भावना सीसी को 7 विकेट से पराजित कर दिया।
आज सुबह सद्भावना सीसी के कप्तान प्रियांशु कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तथा यह फैसला गलत साबित हुआ। खराब शुरुआत के साथ ही सभी विकेट एक के साथ एक गिरते चले गए और पूरी टीम 20.3 ओवर में मात्र 91 रन बनाकर आउट हो गई। निशांत कौशिक ने 17, कप्तान प्रियांशु ने 16 तथा मुकेश कुमार ने 15 ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। अतिरिक्त के रूप में 13 रन मिला। मो. शाहीन अकबर ने 7 ओवर में 22 रन देकर 4 सफलता हासिल की। किशोरी ने 2, रजनीश ने 2 तथा विक्की एवं दिलीप ने एक – एक विकेट चटकाए।
92 रनों के पीछा करने उतरी मगध की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज आयुष राज के शानदार अर्धशतक (54 रन, 52 बॉल) के मदद से महज 15.2 ओवर में ही मैच को जीत लिया। मगध की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज विक्की कुमार (5 रन) तीसरे ही ओवर में 13 के स्कोर पर आउट हो गए। फिर टीम का स्कोर 21 पहुंचा ही था कि टन्ना के रूप में दूसरा विकेट गिरा। आयुष और पीयूष (17 रन) ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को 91 तक पहुँचाया। जब जितने के लिए 1 रन की आवश्यकता थी तो आयुष राज आउट हो गए। गेंदबाजी में निशांत, मोहित तथा राहुल ने एक – एक सफलता हासिल की। मगध की यह इस लीग में दूसरी जीत है। मो. शाहीन अकबर को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका दीपक कुमार तथा आलोक कुमार ने निभाई। इस मौके पर अभिमत नारायण, ओमप्रकाश कुमार, राम रमैया, जितेंद्र कुमार, रौशन कुमार, सुमित, धीरज आदि मौजूद रहे। लीग का अगला मैच 25 जनवरी को आर ए एस तथा सद्भावना सी सी के बीच खेला जाएगा।