गया जी, 12 जनवरी। ईस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2025–26 के तहत खेले गए मुकाबले में मगध विश्वविद्यालय, बोधगया ने ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, रायगढ़ को 128 रनों के बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस एकतरफा मुकाबले में मगध विश्वविद्यालय ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में जबरदस्त प्रदर्शन किया।
टॉस जीतकर ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो उनके लिए महंगा साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए मगध विश्वविद्यालय ने निर्धारित 20 ओवर में 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से यशराज सिंह ने 52 गेंदों पर 79 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा हर्ष गिरी ने 35 रन, कुमार शांतनु ने 33 रन, रंजन राज ने 16 रन और अंकुश राज ने 10 रन का उपयोगी योगदान दिया।
207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की टीम मगध विश्वविद्यालय की सधी हुई गेंदबाजी के सामने पूरी तरह बिखर गई और 15.3 ओवर में मात्र 77 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह मगध विश्वविद्यालय ने मुकाबला 128 रनों से अपने नाम कर लिया।
गेंदबाजी में मगध विश्वविद्यालय की ओर से राहुल कुमार ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके। आदर्श कुमार सिंह ने 3.3 ओवर में केवल 8 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं आदित्य राज और रंजीत कुमार को 1-1 सफलता मिली। दीपक कुमार ‘दीपू’ और यशराज सिंह ने भी किफायती गेंदबाजी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस शानदार जीत पर गया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सतीश सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं। मगध विश्वविद्यालय के डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. प्रदीप कुमार चौधरी ने भी टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मौके पर मगध विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. सुदर्शन राय, गया कॉलेज एथलेटिक्स सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार सहित विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने टीम को बधाई दी। वहीं गया जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ चुन्नू, विनय कुमार, गब्बर यादव, श्याम यादव, गौतम यादव, शुभम यादव और प्रवीण प्रकाश ने भी खिलाड़ियों को आगे के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं।