मधुबनी। अखिलेश शरण सिंह निमंत्रण कप का भव्य उद्घाटन मधुबनी अनुमंडल पदाधिकारी एवं बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार मंटू के द्वारा क्या गया। उद्घाटन मुकाबले में मधुबनी ने दरभंगा को हराया।
आज का मैच मधुबनी व नाम दरभंगा के बीच खेला गया जिसमें दरभंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 132 रन का लक्ष्य मधुबनी को दिया। दरभंगा की तरफ से प्रगति ने सर्वाधिक 61 रन बनाया। गुड्डू ने 21 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। वही मधुबनी की तरफ से राहुल चौधरी ने 4 ओवर में 23 रन खर्च कर 3 विकेट लिए जबकि विकास ने दो विकेट प्राप्त किए।




जवाब में खेलने उतरी मधुबनी की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.2 ओवर में 6 विकेट से जीत लिया। मधुबनी की तरफ से मुकेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि गौरव ने 32 रनों का योगदान अपने टीम के लिए दिया।
दरभंगा की तरफ से नवनीत ने दो विकेट प्राप्त किये जबकि आशीष ने एक सफलता हासिल की।
आज के मैच का मैन ऑफ द मैच मधुबनी टीम के मुकेश को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मधुबनी के समाजसेवी संजीव कुमार पंकज एवं वार्ड पार्षद मनीष सिंह के द्वारा नगद राशि एवं ट्रॉफी देकर के सम्मानित किया गया।



आज के मैच में मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रमन सिंह, सचिव रवि रंजन, उपाध्यक्ष संतोष झा, कोषाध्यक्ष इंद्र भूषण दास, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन कृति रंजन, संयोजक विकास सिंह, कटिहार जिला क्रिकेट संघ के सचिव रितेश कुमार,जहानाबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आशुतोष झा, बिहार क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी संतोष झा,पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर एल पी वर्मा मौजूद थे। अंपायर की भूमिका में मनोज कुमार (मुजफ्फरपुर),बिनय झा और तीसरे अंपायर राजेश रंजन थे।