पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही पूर्णिया जिला क्रिकेट लीग में मधुबनी विज़ार्ड ने सन साइन क्रिकेट क्लब को 22 रन से पराजित किया।
सन साइन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मधुबनी विज़ार्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 115 रन बनाए। मधुबनी विज़ार्ड के बल्लेबाज रोहन ने 25 रन, मोनू प्रसाद ने 25 रन, श्क़लेन मुश्ताक़ ने 27 रन बनाए।

सन साइन क्रिकेट क्लब की ओर से सचिन ने 6 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट, राज सिंह नवीन ने 5 ओवर में 27 रन देकर 02 विकेट हासिल किए।
116 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी सन साइन क्रिकेट क्लब की टीम 25.2 ओवर में 10 विकेट खो कर 93 रन बना लिये। सन साइन क्रिकेट क्लब की ओर से कौशल राज ने 21 रन एवं शंकर वर्मन ने 16 रन बनाए। मधुबनी विज़ार्ड की तरफ से सकलैन मुश्ताक़ ने 05 ओवर में 22 रन देकर 04 विकेट, राहुल ने 06 ओवर में 22 रन देकर 03 विकेट लिया।


मधुबनी विज़ार्ड ने इस मैच को 22 रन से जीत कर सीनियर डिवीजन के फाइनल मे पहुंची।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मधुबनी विज़ार्ड के आल राउंडर सकलैन मुश्ताक को दिया गया।
इस मैच के निर्णायक जिला पैनल अंपायर एस एस प्रसाद पिंटू एवं विजय एवं स्कोरर मोनू।