मधुबनी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में खेले जा रहे बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (BCA T20 INTER DISTRICT CRICKET TOURNAMENT 2020-21) के मिथिला जोन के अंतर्गत शुक्रवार (11 दिसंबर,2020) को खेले गए मैच में सुपौल पर जीत हासिल करने में मधुबनी को पसीने आ गए। मधुबनी ने सुपौल को दो विकेट से पराजित किया। मधुबनी की यह लगातार दूसरी जीत है।
मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में पंडौल स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार (11 दिसंबर, 2020) को खेले गए मैच में सुपौल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सुपौल ने कमलुद्दीन और राजीव की शानदार बैटिंग की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाये। कमलुद्दीन ने 46 गेंदों में 8चौकों की मदद से 45,दिव्यांश ने 29 गेंदों में दो चौकों व 1 छक्का की मदद से 24,वीरेंद्र कुमार मिंशु ने 16, राजीव ने 21 गेंदों में 1 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 42 रन बनाये। मधुबनी की ओर से अरविंद झा ने 18 रन देकर 1, विकास झा ने 37 रन देकर 1,गौतम कुमार सिंह ने 19 रन देकर 1, प्रेम प्रियांक ने 33 रन देकर 1 और आदर्श सिंह ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में मधुबनी ने 19.2 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बना कर मैच जीत लिया। मधुबनी की ओर से संजय यादव ने 21,शेखर ने 14, कप्तान विभूति भास्कर ने 15, प्रेम प्रियांक ने 17, आदर्श सिंह ने 17, गौतम कुमार सिंह ने नाबाद 20 और विकास झा ने नाबाद 20रन बन बनाये। विश्वजीत ने 32 रन देकर 1, शमशेर आलम ने 26 रन देकर दो, शिवांशु राजा ने 26 रन देकर 1, मोनू सिंह ने 31 रन देकर दो, राजीव ने 16 रन देकर दो विकेट चटकाये।