मधुबनी। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा मधुबनी जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति ने मिथिला जोन दरभंगा में 12 अप्रैल को मधुबनी बनाम सुपौल जिला की टीम के बीच होने वाली मैच के लिए कप्तान आदित्य राज के नेतृत्व में मधुबनी जिला अंडर 19 पुरुष टीम की घोषणा कर दी है।
यह जानकरी तदर्थ समिति के चेयरमैन ओंकार नाथ झा व संयोजक कालीचरण ने दी है।
संयोजक कालीचरण ने बताया कि बायें हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज व फिरकी गेंदवाज आदित्य राज को कप्तान बनाया गया है। वहीं दायें हाथ के वेहतरीन बल्लेबाज अविनाश आर्यन को उप कप्तान बनाया गया है। वहीं विकेट बल्लेबाज अभिनव शाण्डिल्य, राज किशोर मंडल, ऑलराउंडर चन्द्रेश ठाकुर, आयुष कुमार, गौतम कुमार, ईरशाद आलम, तेज गेंदबाज सत्य प्रकाश यादव, दीपक कुमार, कुमार तेजश्वी यादव, उज्ज्वल कुमार सिंह, बल्लेबाज – मुकेश कुमार यादव, शिवम भारद्वाज, शुभम कुमार मिश्रा, स्पिन गेंदबाज – प्रियांशु कुमार मिश्रा, अभय मिश्रा का चयन किया गया है।जबकि सुरक्षित खिलाड़ियों में नरेश कुमार सहनी, युवराज झा, संजन कुमार, दुलार चंद, रौनक कुमार सिंह और पिन्टू कुमार पासवान शामिल है।
जितेन्द्र किशोर को टीम मैनेजर, राहुल मेहता को असिस्टेंट टीम मैनेजर, अनिल, कुमार सोनू को कोच बनाया गया है।