पूर्णिया, 3 मार्च। स्थानीय विद्या विहार विद्यालय परिसर के स्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में चल रहे बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन के मुकाबले में मधेपुरा ने किशनगंज पर 130 रन की शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम के अहसान अंसारी (90 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस मधेपुरा ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अहसान अंसारी (90 रन), राहुल कुमार (66 रन) और हेमंत सिंह (54 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मधेपुरा ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 325 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके अलावा मधेपुरा की ओर से अस्मित राज ने 36,रवि मिश्रा ने नाबाद 18 और मोहम्मद शमशेर आलम ने नाबाद 26 रन बनाये।
जवाब में किशनगंज की टीम 38.5 ओवर में 195 रन पर ऑल आउट हो गई। तवरेज आलम ने 37 और प्रशांत कुमार यादव ने 84 रन बनाये। मधेपुरा की ओर से ओंकार कुमार ने 4, अहसान अंसारी और जीशू कुरैशी ने 3-3 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
मधेपुरा : 50 ओवर में पांच विकेट पर 325 रन, अस्मित राज 36,राहुल 66,अहसान अंसारी 90,हेमंत 54,रवि मिश्रा नाबाद 18, शमशेर आलम नाबाद 26, अतिरिक्त 29,मणिशंकर 1/51, आकाश 2/61, सूर्यम राज 1/51
किशनगंज : 38.5 ओवर में 195 रन पर ऑल आउट सूर्यम राज 10,तबरेज आलम 37,आदित्य प्रसाद 10,प्रशांत कुमार यादव 84, आकाश झा 25, अतिरिक्त 10, अहसान अंसारी 3/40,ओंकार कुमार 4/31,जीशू कुरैशी 3/41