बिहार क्रिकेट संघ पटना के द्वारा आयोजित बिहार अंडर-25 क्रिकेट टीम गठन को लेकर सलेक्शन ट्रायल में मधेपुरा की ओर से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण ने जारी की है। सभी खिलाड़ी 22 अक्टूबर को मोइनुल हक स्टेडियम पटना मैं सुबह 9:00 बजे रिपोर्ट करेंगे । सभी खिलाड़ियों को अध्यक्ष भारत भूषण ने शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना किए खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है
- एहसान अंसारी
2 .आदित्य गुप्ता
3 .जीशु कुरैशी
- अस्मिथ राज
5 .कर्तव्य गुप्ता
- शिवाय चरण
- सुदर्शन चंद