मधेपुरा। मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जिला क्रिकेट लीग में बिहारीगंज क्रिकेट क्लब ने आलमनगर क्रिकेट क्लब को हरा कर क्वार्टरफाइनल का सफर तय किया।
आलमनगर टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुना। पहले बल्लेवाजी करते हुए आलमनगर की टीम सभी विकेट खो कर 75 रन बनाये। सुमन ने 24 रन, आशीष ने 7 रन और जीतू 6 रन बनाये। मनीष ने 4, रोहित ने 2 विकेट लिये।
जबाब में बिहारीगंज ने 5 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिये। बंटी ने 37 रन और सुमन 14 रन बनाये। नितेश ने 3 और अभिषेक ने 2 विकेट लिये। इस तरह से बिहारीगंज की टीम ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया।
वही टीपी कॉलेज मैदान पर विजय विजेता क्रिकेट क्लब बनाम एचपी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। एचपी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए। रोनिश ने 29 रन, मजहर ने 28 रन और हर्ष प्रकाश ने 23 रन बनाए। नितेश ने 3 विकेट, अक्षय और अमरजीत 2-2 विकेट लिये। जवाब में विजय विजेता की टीम सभी विकेट खो कर मात्र 111 रन ही बनाये। गौरव ने 27 रन और अमरजीत 24 रन बनाए। रोनिश ने 6 विकेट और हर्ष ने 3 विकेट लिये। यह मैच एचपी क्रिकेट क्लब ने 39 रन से मैच जीत लिया।