लंदन। स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू के चौथे मैच में चौथे गोल की मदद से चेल्सी ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मैच में जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग को 1-0 से हराया।

लुकाकू के गोल ने स्पष्ट कर दिया कि चेल्सी ने क्यों रिकॉर्ड 135 मिलियन डॉलर खर्च करके उन्हें इंटर मिलान से अगस्त में खरीदा। बेल्जियम के इस खिलाड़ी ने 69वें मिनट में रूसी चैम्पियन टीम के खिलाफ गोल दागा। इससे पहले उन्होंने एस्टोन विला के खिलाफ शनिवार को तीन गोल किये थे। एक अन्य मैच में युवेंटस ने माल्मो को 3-0 से हराया।
विलारीयाल को अटलांटा ने ड्रॉ पर रोका
विलारीयाल ( स्पेन)। अटलांटा ने दस साल बाद चैम्पियंस लीग फुटबॉल में वापसी करते हुए पहले ही मैच में विलारीयाल को 2-2 से ड्रॉ पर रोका। यूरोपा लीग चैम्पियन विलारीयाल ने दूसरे हाफ में बढ़त बना ली लेकिन जल्दी ही गंवा भी दी।
विलारीयाल के लिये मनु ट्रिग्यूरोस ने हाफटाइम से पहले गोल किया और दूसरे हाफ में अर्नाट ग्रोएनेवेल्ड ने गोल दागा। अटलांटा के लिये रोबिन गोसेंस और रेमो फ्रेयूलेर ने गोल किये।
ग्रुप एफ के अन्य मैच में यंग ब्वायज ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराकर अप्रत्याशित जीत दर्ज की। विलारीयाल का सामना अब मैनचेस्टर यूनाइटेड से जबकि अटलांटा की टक्कर यंग ब्वायज से होगी।
सेविला ने पहले मैच में साल्जबर्ग से ड्रॉ खेला
सेविले। दो स्पॉट किक चूकने का खामियाजा साल्जबर्ग को भुगतना पड़ा और दस खिलाड़ियों तक सिमटी सेविला ने उसे चैम्पियंस लीग फुटबॉल के पहले मैच में 1-1 से ड्रॉ पर रोका।
साल्जबर्ग को तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से एक पर ही लुका सुचिच ने गोल दागा। सेविला के लिये इवान राकिटिच ने 42वें मिनट में बराबरी का गोल किया।
सेविला को 50वें मिनट के बाद दस खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा चूंकि स्ट्राइकर युसूफ अन नेसरी को दूसरा पीला कार्ड मिल गया था।