25 C
Patna
Monday, December 23, 2024

लंदन : महिला क्रिकेटर्स ने कोच पर लगाए आरोप, गलत जगह छूते हैं…जबरदस्ती चूम्मा

खबर लंदन की है लेकिन ​महिला क्रिकेट के लिए ब​हुत ही शर्मसार करने वाली है। यहां क्रिकेट कोच पर कई महिला प्लेयरर्स ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेट कोच का नाम डेविड टेलर है, जिसे पहले भी इन्हीं तरह की हरकतों के लिए दोषी करार दिया जा चुका है। लेकिन तीन अन्य शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद ट्रूरो क्राउन कोर्ट में दूसरी बार मुकदमा चल रहा है।

आपको बता दें कि आरोपी कोच टेलर पर आठ साल के अंदर छह यौन हमलों का मुकदमा चल रहा है। टेलर स्थानीय और काउंटी महिला क्रिकेट टीमों दोनों के लिए कोच रह चुके हैं। महिला क्रिकेटर्स के अनुसार उन्हें कोच इधर-उधर छूता था। काउंटी में कैंबोर्न के खिलाफ एक मैच के बाद पीड़ित महिला जब आउट हो गई और गुस्से में पवेलियन में खड़ी थी तो आरोपी कोच पीछे से आकर उनकी गर्दन को चूमने लगा था। कुछ समय बाद दोबारा आकर कमर पकड़ ली। पीड़ित महिला क्रिकेटर की ओर से दावा किया गया कि इस दौरान उस पर भद्दी यौन टिप्पणी भी की गई।

वहीं एक अन्य शिकायतकर्ता ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि सीजन के अंत में जब वह अपना किट बैग पैक कर रही थीं तो डेविड टेलर ने उसे अगले सीजन के बारे में बात करने के लिए अपनी कार में बुलाया और अचानक चेहरा पकड़कर चूमना शुरू कर दिया। महिला क्रिकेटर की उम्र 20 साल थी और डेविड टेलर उनसे 24 साल बड़े थे। महिला क्रिकेटर अपने ऊपर हुए इस यौन हमले से हैरान रह गईं थी और फिर गुप्तांग सहलाने लगा था।

वहीं एक तीसरी शिकायतकर्ता ने कहा, ‘डेविड टेलर पिच पर उसके पास आया और गुप्तांग पर अचानक हाथ रख दिया। ऐसा कहा जाता है कि इन घटनाओं के बाद सारे खिलाड़ी एकजुट हुए और इस बात पर सहमत हुए कि उनमें से किसी को भी टेलर के साथ अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights