ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की पुरुष क्रिकेट टीम ने त्रिपुरा विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम को 92 रनों से हरा पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के टॉप फोर में प्रवेश किया। साथ ही ऑल इण्डिया अन्तर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
किट क्रिकेट ग्राउंड भुवनेश्वर के मैदान में मंगलवार को खेले गए फाइनल मैच में मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 154 रन बनाया। आर्यन कुमार ने 30 रन, अलोक कुमार ने 5 रन, अल्तमिश ने 12 रन, भाषवान भारद्वाज ने 22 रन, राहुल पमौल्ड ने 47 रन बनाया।
त्रिपुरा विश्वविद्यालय टीम के गेंदबाज राज दीप दत्ता ने 2 विकेट, श्रीदम पॉल, अरकजीत रॉय, राहुल सुतराधर और करण डे ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा विश्वविद्यालय की टीम ने 14.4 ओवर में मात्र 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
सप्तजीत दास ने 18 रन, तन्मय दास ने 17 रन और राहुल सूतराधर ने 10 रन बनाया।
मिथिला विश्वविद्यालय टीम के गेंदबाज आदित्य राज ने 4 विकेट, राहुल पमौल्ड ने 2 विकेट, आदर्श, ओम प्रकाश और सुमन कुमार ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिथिला विश्वविद्यालय टीम के राहुल पमौल्ड को दिया गया। मिथिला विश्वविद्यालय टीम के भाषवान भारद्वाज अपने पूल के लीग मैच में टॉप बैटर रहे जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी में दो अर्द्धशतक के बदौलत 199 रन बनाया।
मौके पर मिथिला विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम के कोच साजिद हुसैन, टीम मैनेजर अजित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
मिथिला विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम के ऑल इण्डिया अन्तर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने पर विश्वविद्यालय के पूर्व खेल पदाधिकारी अजय नाथ झा, मनीष राज, चंद्रकांत झा, राशिद हुसैन, दिवाकर झा, राज्य स्तरीय अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी ने शुभकामनायें और बधाई दी है।