पटना। बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त स्ट्रेट ड्राइव आमंत्रण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 11 मार्च से होने जा रहा है। इसमें भाग लेने वाली चार टीमों के प्लेयरों की घोषणा कर दी गई है। टीमों का गठन पिछले दिनों आयोजित सेलेक्शन ट्रायल में किये प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ी व एक कोच सह मैनेजर होंगे।
भाग लेने वाली टीमों और उनके प्लेयरों के नाम इस प्रकार हैं)
टीम गंगा : तेजस्वी (कप्तान,पटना), कुमारी निष्ठा (उपकप्तान, सीवान), रेखा कुमारी, नूतन सिंह (दोनों समस्तीपुर), निक्की कुमारी (विकेटकीपर, वैशाली), स्नेहा कुमारी (विकेटकीपर, पटना), प्रगति सिंह (वैशाली), अंजलि पंडित (सीवान), सना अली (पटना), दीपा कुमारी (बांका), कोमल कुमारी (पटना), अवनि खारडगलि (पटना), मुस्कान कुमारी वर्मा (नवादा), रिया भट्ट (भोजपुर), कोच सह मैनेजर-संतोष कुमार।
टीम कावेरी : शिखा भारती (कप्तान, पटना), दीपांजलि (उपकप्तान, पटना), रोहनिका राय (पटना), रचना सिंह (सारण), पूजा कुमारी (पटना),ममता कुमारी (विकेटकीपर, पटना), प्रीति प्रिया (पटना), शोभना साकेत (नालंदा), गीतांजलि (पटना), रुपा कुमारी (बांका), श्रेया कुमारी (पटना), सोनम कुमारी (पटना), सुहानी कुमारी (पटना), सौम्या अखौरी (पटना)। कोच सह मैनेजर-गुलरेज अख्तर।
टीम नर्मदा : याशिता सिंह (पटना, कप्तान), दिव्या भारती (मधुबनी, उपकप्तान), श्वेता कुमारी (विकेटकीपर, पटना), सगारिका कुमारी (समस्तीपुर), प्रीति कुमारी (बक्सर), श्रुति गुप्ता (विकेटकीपर, पटना), सूर्या भारद्वाज (सीवान), डॉली कुमारी (पटना), ज्योति कुमारी (जमुई),शिखा सिंह (पटना), नंदिनी पंडित (सीवान), रितिका राज (पटना), आंचल कुमारी (मुजफ्फरपुर), अदिति राय (गया)। कोच सह मैनेजर-रिमझिम।
टीम गोदावरी : खुशबू कुमारी (कप्तान, समस्तीपुर), कोमल कुमारी (विकेटकीपर, उपकप्तान, जहानाबाद), निप्पू कुमारी (भोजपुर), भाग्य श्री (पूर्णिया), अर्पणा कुमारी (पूर्णिया), सोनी कुमारी (विकेटकीपर, पटना), महालक्ष्मी (समस्तीपुर), अपूर्वा कुमारी (पूर्णिया), स्वर्णिमा चक्रवर्ती (पटना), पुष्पांजलि (ईस्ट चंपारण), श्रेया श्रीवास्तव (गोपालगंज), एंड्रे रानी (गया), तान्या रैना (गया), प्रिया कुमारी (सीवान)। कोच सह मैनेजर-संजय कुमार मंटू।




