भागलपुर, 18 जनवरी। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भागलपुर जिला क्रिकेट लीग में लेहरी टोला क्रिकेट क्लब ने न्यू स्टार क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पराजित किया।
स्थानीय सैंडिस कंपाउंड ग्राउंड पर खेले गए मैच में न्यू स्टार क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवरों 10 विकेट खोकर कुल 113 रन बनाए। लेहरी टोला क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में मोहन ने हैट्रिक विकेट के साथ 4 विकेट लिया। रोहित और अमन ने 2 एवं प्रवश और अवस्थी ने 1 विकट लिया।
जवाब में लेहरी टोला ने बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवर में 5 विकेट होकर 115 रन बना लिया। लेहरी टोला की ओर से बल्लेबाजी में लक्ष्य ने 21, अवस्थी ने 21 ,आशीष ने 17 रन बनाए। इस प्रकार लहरी टोला क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया।
न्यू स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में विवेक ने 2 दिवेश,धीरज और मोहित ने क्रमशः 1-1 विकेट लिया। आज के अंपायर संजय कुमार और शिवकुमार थे। स्कोरर मोहित थे। शुक्रवार का मैच यूनाइटेड क्रिकेट क्लब बनाम सालेपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

