रामगढ़, 29 अक्टूबर। रामगढ़ (झारखंड) के श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर 2023 कबड्डी प्रतियोगिता III का शुभारंभ रविवार को विद्यालय के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में आए आए मुख्य अतिथि जगजीत सिंह सोनी एवं सीबीएसई पर्यवेक्षक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया एवं सीबीएसई का झंडा फहराकर मार्च पास्ट किया गया। विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान के साथ -साथ अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर सब का मनमोहन लिया।
सीबीएसई पर्यवेक्षक राजेश प्रसाद सिंन्हा ने विद्यालय में सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कबड्डी के खेल के महत्व को बताया। बच्चों ने अपने उत्साह तथा प्रेरक नृत्य से प्रतिभागियों का भी जोश बढ़ाया। मुख्य अतिथि जगजीत सिंह सोनी जी ने अपने भाषण के द्वारा बच्चों के मनोबल को बढ़ाने वाले अनमोल शब्द कहें तथा विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित सभी कार्यरत शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं सभी कर्मचारियों को धन्यवाद कहा जिन्होंने अपने अथक प्रयास से विद्यालय को आगे बढ़ाया है। कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथियों ने सफेद गुब्बारे को आकाश की ओर उड़ाते हुए कबड्डी प्रतियोगिता को शुरू किया।
अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, उपाध्यक्ष सरदार परमिंदर सिंह जस्सल और सरदार कुलजीत सिंह कालरा, उपाध्यक्ष सह प्रबंधक सरदार मनमोहन सिंह लांबा सहित स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार परमजीत सिंह चमन, सरदार हरदीप सिंह, सरदार पुश्विंदर सिंह छाबड़ा, सरदार कुलजीत सिंह छाबड़ा, सरदार इंद्रपाल सिंह सैनी, सरदार ब्रह्म भसीन, सरदार विक्रमजीत सिंह कोहली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रामगढ के उपाध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह सैनी , उपाध्यक्ष सरदार सतिंदर सिंह छबरा और मीडिया प्रभारी सरदार करमजीत सिंह जग्गी भी उपस्थित थे।
पहले मैच गृजली विद्यालय,कोडरमा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल ,आरा को 48-15 से हराया। एक अन्य मैच में लीड्स इंटरनेशनल स्कूल, परसा बाजार पटना ने जीडी गोयनका, गया को 69-19 से हराया।