पटना। पटना। राजधानी पटना से सटे पटना-बख्तियारपुर फोरलेन रोड, भिखुआ मोड़ पर स्थित एनआइओसी क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे रामधारी सिंह दिनकर ट्रॉफी U-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच में लाज सीएएमपी क्रिकेट एकेडमी इलेवन ने नसीब क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से हराया। एक अन्य मैच में बेगूसराय प्लेइंग इलेवन ने एनआईओसी स्ट्राइकर को छह विकेट से हराया।
टॉस लाज सीएएमपी क्रिकेट एकेडमी इलेवन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। नसीब क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 26.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रन बनाये। आभाष प्रतीक ने 37 गेंद में 30, कुमार पंकज ने 11, आदित्य राज ने 18,ध्रुव सिंह ने 17 रन बनाये। अतिरिक्त से 16 रन बने।
लाज सीएएमपी क्रिकेट एकेडमी इलेवन की ओर से निखिल कुमार चौहान ने 22 रन देकर 2, चैत्नय ने 24 रन देकर 3, लक्ष्मण कुमार यादव ने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

जवाब में लाज सीएएमपी क्रिकेट एकेडमी इलेवन ने 25 ओवर में दो विकेट पर 123 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सचिन कुमार मुंडा ने नाबाद 62 और चैत्नय ने 21 और लक्ष्मण कुमार यादव ने नाबाद 14 रन नबाये।
नसीब क्रिकेट एकेडमी की ओर से ध्रुव सिंह ने 19 रन देकर 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के लक्ष्मण कुमार यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

एनआईओसी स्ट्राइकर और बेगूसराय प्लेइंग इलेवन के बीच खेले गए मुकाबले में टॉस एनआईओसी स्ट्राइकर जीता और पहले बैटिंग करते हुए 26 ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रन बनाये। सूर्यम राज ने 37,नवनीत ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 28 रन बने। बेगूसराय प्लेइंग इलेवन की ओर से प्रियांशु राज ने 12 रन देकर 1,सुमन कुमार ने 14 रन देकर 2,युवराज कुमार ने 16 रन देकर 1, क्षितीज ने 14 रन देकर 2, सचिन कुमार ने 11 रन देकर 3 विकेट चटकाये।

जवाब में बेगूसराय प्लेइंग इलेवन की टीम 19 ओवर में चार विकेट पर 99 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। युवराज कुमार ने 9, देवराज ने 6, आदित्य कुमार ने 30, मो सलमान ने 33 रन बनाये। अतिरिक्त से 15 रन बने। एनआईओसी की ओर से विक्रम ने 13 रन देकर 1, नवनीत ने 27 रन देकर 2, अमन गुप्ता ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये।