लातेहार। लातेहार जिला स्कूली क्रिकेट लीग का तीसरा मैच एलसीए तथा शेरशाह 11 के बीच खेला गया। एलसीए ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 141 रन बनाए। संस्कार कुमार ने नाबाद 59 रन, अनुराग ने 28 रन का योगदान दिया। शेरशाह की ओर से आयुष रंजन ने 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य की पीछा करने उतरी शेरशाह की टीम 124 रन पर ढेर हो गई। आयुष रंजन ने 29 रन का योगदान दिया। एलसीए की ओर से सुप्रीत साहू ने 4, निशांत ने 3 तथा संस्करण ने 2 विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच एलसीए के संस्कार कुमार को समाजसेवी संजय सिंह के पुरस्कृत किया। मैच के अंपायर अंकित गौरव तथा न्यूटन आनंद थे जबकि स्कोरिंग समरेश बादल ने की। मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।