लातेहार (झारखंड)। एलसीसी को हरा कर बालूमाथ रॉयल्स ने लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर जिला क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
एलसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 84 रन बनाये। विकास यादव ने 23, अमित रंजन टोप्पो ने 15 तथा रोहित महतो ने 8 रन का योगदान दिया। बालूमाथ रॉयल्स की ओर से शीत कुमार ने 5, राकेश साहू ने 2, इमरान, नीतीश तथा राजेश ने एक-एक विकेट चटकाए।
लक्ष्य की पीछा करने उतरी बालूमाथ रॉयल्स ने 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 86 रन बना मैच को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। राजा बाबू ने 30 तथा विकास कुमार ने 24 रन का योगदान दिया। एलसीसी की ओर से अनुज कुमार ने 2 ,राहुल तथा टॉफिक ने एक-एक विकेट चटकाए।
मैच के अंपायर चंदन सिंह तथा जितेंद्र कुमार थ । जबकि स्कोरिंग लवकुश कुमार ने की। मैन ऑफ द मैच बालूमाथ रॉयल्स के शीत कुमार को पुरस्कार ब्वॉयज हाई स्कूल के खेल शिक्षक उदय कुमार ने दिया। मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, अश्विनी सिंह, सत्येंद्र कुमार, धीरज पासवान, साजन कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।
सेमीफाइनल लाइनअप
पहला सेमीफाइनल : एलसीसी ब्लू बनाम अर्बन इलेवन-28 दिसंबर
दूसरा सेमीफाइनल : रॉक स्टार सीसी तथा बालूमाथ रॉयल्स-29 दिसंबर
फाइनल मैच -30 दिसंबर