मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधुबनी की टीम इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के चैम्पियन।
मधुबनी, 11 नवंबर। ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय अन्तर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधुबनी की टीम ने एल एन जे कॉलेज झंझारपुर की टीम को 6 विकेट से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।
विश्वेश्वर सिंह जनता कॉलेज राजनगर के मैदान में शनिवार को खेले गए मैच में एल एन जे कॉलेज झंझारपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 79 रन बनाया।राधा रमन 14रन, अदित्य 22रन, अंकित 17 रन और आशीष 18 रन बनाया।
मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधुबनी टीम के गेंदवाज अमन झा 3 विकेट, प्रफुल्ल 2 विकेट, इकबाल और कादिर ने 1- 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग मधुबनी की टीम 7.2 ओवर में 4 विकेट खोकर विजयी छक्का लगाकर 85 रन बनाकर मैच 6विकेट से जीत लिया।प्रफुल्ल 15 रन, सुमित मिश्रा 9 रन, शुभम 23 रन, अमन झा 8 रन, तोषिफुर रहमान नावाद 8 रन और रंजन नावाद 6 रन बनाया।
झंझारपुर कॉलेज टीम के गेंदवाज प्रियांशू 2 विकेट, अंकित और इन्द्रदेव ने 1 – 1 विकेट लिया।
मैच के अम्पायर कालीचरण और अनिल कुमार, स्कोरर मनोज कुमार थे।
विजेता टीम मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की टीम को मुख्यअतिथि बीसीसीआई लेवल-2 कोच हर्ष वर्द्धन, विश्व विद्यालय खेल प्रभारी प्रोफेसर अमृत लाल झा, प्राचार्य प्रोफेसर जीवाकान्त झा औरआयोजन सचिव डॉ आकाश कुमार के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया।मौके पर डॉ मनोज झा, डॉ राम प्रवेश साह, परिमल सिंह, जितेन्द्र किशोर, कृष्णा सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।