पटना। स्थानीय चित्रगुप्त भवन, अनिसावाद में शुक्रवार से शुरू लाल बहादुर शास्त्री स्मृति खुली शतरंज प्रतियोगिता में पहले चक्र में चौधरी अनंत नारायण, मिनहाजुल होदा, राजेश रंजन, रेहान मोहम्मद, रूपेश भी रामचंद्र, देवराज, विशाल कुमार, निलेश कुमार सहित सभी वरीय खिलाड़ीयों ने अपने पहले चक्र के मैच जीत लिए हैं।
इसके पूर्व चित्रगुप्त समाज बिहार एवं पटना जिला शतरंज संघ के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सदस्य रणवीर नंदन के द्वारा खिलाड़ियों के साथ शतरंज खेल कर किया। इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति एसके सिन्हा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी चौधरी अनंत नारायण, चित्रगुप्त समाज के महासचिव एवं आयोजन सचिव अजय वर्मा, चित्रगुप्त समाज बिहार-झारखंड के उपाध्यक्ष एवं प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष बलराम प्रसाद, पटना जिला शतरंज संघ के सचिव राकेश रंजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर चित्रगुप्त समाज के महासचिव एवं प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अजय वर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष चित्रगुप्त समाज बिहार के द्वारा आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता के पहले चक्र के मैच के परिणाम इस प्रकार रहे-
चौधरी अनंत नारायण ने ओम कश्यप, मेन्हाजुल होदा ने बृजनंदन सिंह, राजेश रंजन ने हसन शब्बीर, रेयान मोहम्मद ने इशिता गुप्ता, रूपेश भी रामचंद्र ने केशव कुमार, देवराज ने किरुबा वत्स, विशाल कुमार ने मुकेश कुमार, निलेश कुमार ने मुकुल राज, विशुद्ध निश्चल ने नंदन कुमार, भाव्या वर्मा ने नातिक नवाब, अविनाश कुमार ने नीलय दयाल, प्रीयेष दत्त सिन्हा ने वेद वीर, प्रत्यूष ने राजशेखर, कृतिका रंजन ने राकेश राज, रेयर्थ वत्स ने मोहम्मद कैफ उल्लाह, आकाश शंकर ने ऋषभ राज, ऋषिकेश कुमार ने अब्दुल रशीद, रोमन राज ने अभिनव शरण, अभिशा अग्रवाल ने सचिन कुमार, सादिक नवाब ने आदित्य, संतोष कुमार ने आकर्ष जगबंदन, अक्षत राज ने शौर्य अग्रवाल, अंजली रंजन ने शिवांश सिन्हा, अनवर अली ने तृषा रंजन, ऐश्वर्या श्री ने विभोर जी, विश्वजीत वैभव ने आसीन राज को हराया। प्रतियोगिता के संयोजक बीएमपी वर्मा के अनुसार कल के मैच प्रात: 9:00 बजे से खेले जाएंगे।
8
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
previous post