लखीसराय। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाले बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली लखीसराय जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम का सेलेक्शन लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित गाँधी मैदान पर किया गया जिसमें कुल 63 क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों का समुचित ट्रायल एवं लीग मैच में किये प्रदर्शन के आधार पर उपस्थित चयनकर्ताओं के द्वारा चयन किया गया।
टीम इस प्रकार है-
(1) अभिषेक शर्मा (कप्तान) (2) नीरज शर्मा (उप कप्तान) (3) प्रशांत कुमार, (4) सन्नी कुमार, (5) विप्रोदास विश्वास, (6)रवी सिंह, (7) नंदकिशोर कुमार, (8) गोविंददेव चौधरी, (9) फण्टुष कुमार , (10)सचिन कुमार, (11) अमन राज, (12) अनुकूल , (13)उज्ज्वल कुमार, (14) आकाश कुमार तथा (15) ध्रुब कुमार और सुरक्षित खिलाड़ी के रुप में अभिषेक राज, सौरभ कुमार, रंजन कुमार मांझी, निर्भय निहार तथा हार्दिक पटेल का चयन किया गया।
चयनित टीम 10 दिसंबर को को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में अपना पहला मैच बाँका जिला क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी।
इस बात की जानकारी लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव जय शंकर सिंह ने दी। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी चयनित क्रिकेट खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा ट्रायल में भाग लेने वाले सभी क्रिकेटरों को भी भविष्य के लिए मेहनत जारी रखते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी।
ट्रायल के समय मैदान में चयनकर्ता दिवाकर कुमार, बबलू कुमार,ऋषभ वत्स के साथ-साथ लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के माननीय सचिव श्री जय शंकर सिंह तथा कोषाध्यक्ष गौतम कुमार के साथ-साथ संघ के अन्य अधिकारी एवं बहुत सारे खेल प्रेमी उपस्थित रहे।