भागलपुर। अभिषेक (53 रन) और प्रणय प्रसाद (8 रन देकर 5 विकेट) के शानदार खेल की बदौलत लखीसराय ने हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन के अंतर्गत खेले गए मैच में मुंगेर को 81 रन से हरा कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। अब उसका भागलपुर से मुकाबला बाकी है। मैच के हीरो लखीसराय के प्रणय प्रसाद बने।
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस मुंगेर ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। लखीसराय ने पहले बैटिंग करते हुए 47.2 ओवर में 147 रन सभी विकेट खोकर बनाये। जवाब में मुंगेर की टीम 31.5 ओवर में 66 रन पर सिमट गई।
मैच का डाटा
लखीसराय की बैटिंग : 47.2 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट
अभिषेक ने 65 गेंद में 1 चौका व 3 छक्का की मदद से 53 रन बनाये
रवि सिंह ने 45 गेंद ममें 2 चौका की मदद से 24 रन बनाये
प्रणय प्रसाद ने 55 गेंद में 1 चौका की मदद से 26 रन बनाये
अनुकूल सिंह ने 61 गेंद में 18 रन की पारी खेली
अतिरिक्त के सहारे 12 रन बने
मुंगेर की बॉलिंग
प्रशांत कुमार यदुवंशी ने 22 रन देकर चार विकेट चटकाये
अमित कुमार ने 23 रन देकर दो विकेट चटकाये
गोविंद देव ने 27 रन देकर 2 विकेट चटकाये
अभिषेक कुमार ने 24 रन देकर 1 विकेट लिये
सैयद गुलरेज ने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मुंगेर की बैटिंग : 31.5 ओवर में 66 रन पर ऑल आउट
सैयद गुलरेज ने 26 गेंद में 15 रन बनाये
पवन गुप्ता ने 62 गेंद में 1 चौका की मदद से 22 रन बनाये
प्रशांत कुमार ने 7 और गोविंद देव कुमार ने 5 रन बनाये
लखीसराय की बॉलिंग
सचिन ने 16 रन देकर 2 विकेट चटकाये
अनूकुल सिंह ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाये
प्रणय प्रसाद ने 8 रन देकर 5 विकेट चटकाये
रवि सिंह ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये
रणवीर कुमार ने 4 रन देकर 1 विकेट लिये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर : प्रणय प्रसाद
बेस्ट बैटर : अभिषेक






- IndvsNZ 1st T20I : अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, भारत जीता

- ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट में पाटलिपुत्र पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय जीता

- रणजी ट्रॉफी: प्लेट ग्रुप से एलीट में प्रवेश के इरादे से उतरेगा बिहार

- वैशाली जिला क्रिकेट संघ ने रचा इतिहास

- अररिया जिला क्रिकेट लीग : इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी सेमीफाइनल में

- टी20 विश्व कप : आईसीसी ने बीसीबी का अनुरोध किया खारिज

- झारखंड सीनियर महिला कबड्डी में कोडरमा बना चैंपियन

- सब जूनियर राष्ट्रीय बालक रग्बी में बिहार टीम बनी चैंपियन
