लखीसराय के सूर्यगढ़ा के हाईस्कूल मैदान पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लखीसराय खो-खो संघ के द्वारा खो-खो और मार्शल आर्ट स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में +2 प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल, संत मैरी हाईस्कूल, +2 उच्च विद्यालय अलीनगर, +2 उच्च विद्यालय माणिकपुर समेत कई स्कूलों के लगभग 200 छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। खो-खो में बालिका वर्ग में + 2 प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टोरलपुर (मुस्ताफापुर) को जबकि बालक वर्ग में संत मैरी हाईस्कूल ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टोरलपुर (मुस्ताफापुर) को हरा कर खिताब अपने नाम किया।
मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजन सिंह, वार्ड पार्षद सुग्गा झा, वार्ड पार्षद अमृत भाई पटेल, टोरलपुर स्कूल के प्रधानाध्यापक ज्योतिष कुमार, सीमा भारतीय, उदय कुमार ने नारियल फोड़ कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
मैच के रेफरी नीरज कुमार सिंह, गुंजन कुमार, अंकित कुमार, अमित कुमार थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त लखीसराय खो-खो संघ के सचिव अमित कुमार ने किया।