मोतिहारी। पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह विक्की ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण फुटबॉल लीग में कुंडवा फुटबॉल क्लब, केसरिया ने जीत हासिल की। कुल तीन मुकाबले खेले गए जिसमें दो ड्रॉ पर खत्म हुए।
बी डिवीजन
बी डिवीजन के पहले मैच में कुंडवा फुटबॉल क्लब केसरिया ने स्पोर्ट्स क्लब चकिया को 2 1 से पराजित किया। मध्यांतर के पहले खेल के 10वें मिनट पर केसरिया के जर्सी नंबर 7 रेहान खान ने गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद खेल के 54 वें मिनट पर चकिया के जर्सी नंबर 7 देवाकुमार ने गोलकर 0-0 स्कोर कर दिया। खेल के 79वें मिनट पर केसरिया के जर्सी नंबर 11 आसिफ खान ने गोल कर 2-1 से टीम को जीत दिला दी।
खेल के 78वें मिनट पर चकिया के अमर कुमार को गलत खेलने के कारण रेफरी मोहन कुमार ने पीला कार्ड दिखाया। बेस्ट 22 प्लेयर का पुरस्कार केसरिया के जर्सी नंबर 7 रेहान खान को दिया गया।
बी डिवीजन का दूसरा मैच आजाद क्लब सरोतर और चिरैया एकेडेमी के बीच खेला गया जो 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। मध्यांतर से पहले कोई गोल नहीं हुआ। मध्यांतर के बाद खेल के 50वें मिनट पर चिरैया के जर्सी नंबर 7 अनमोल कुमार ने गोलकर 1-0 की बढ़त पेनाल्टी शूट द्वारा लिया। खेल के 65वें मिनट पर सरोत्तर के जर्सी नंबर 22 पवन कुमार ने पेनाल्टी के जरिए गोल कर स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। बेस्ट 22 का पुरस्कार सरोत्तर के जर्सी नंबर 22 पवन कुमार को लखौरा के सचिव ओमप्रकाश सिंह ने दिया।
ए डिवीजन
ए डिवीजन में टाउन क्लब मोतिहारी और रॉयल किंग्स इलेवन अगरवा के बीच खेला गया मुकाबला 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। खेल के 50वें और 60वें मिनट पर जर्सी नंबर 15 मोहम्मद सज्जाद और जर्सी नंबर 8 अब्दुल बासित एवं खेल के 62वें मिनट पर टाउन क्लब के जर्सी नंबर 16 तहसीन आलम को गलत खेलने के कारण रेफरी दिनेश कुमार गुप्ता ने पीला कार्ड दिखाया।
बेस्ट 22 का पुरस्कार रॉयल किंग अगरवा के जर्सी नंबर दो मोहम्मद साहिल को संघ के सचिव प्रभाकर जयसवाल ने दिया। टाउन क्लब मोतिहारी के खिलाड़ी शैशस थापा को चंद शेखर मुखिया और सलमान कुरेशी ने पांच-पांच सौर रुपए नकद पुरस्कार प्रदान किये।