पटना। राजधानी से सटे खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में चलने वाले क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के इंटरनल मैच में सीएपी रेड ने सीएपी ब्लू को 21 रन से हराया। सीएपी रेड की ओर कुंदन गुप्ता ने 90 रनों की पारी खेली।
टॉस सीएपी रेड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में पांच विकेट पर 198 रन बनाये। कुंदन गुप्ता ने 90, रितिक ने 36, शिवम ने 14 रन बनाये। सुमित ने 35 रन देकर दो और अहसान ने 21 रन देकर एक विकेट चटकाये।
जवाब में सीएपी ब्लू की टीम 25 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बना सकी। जिराल ने नाबाद 72, अश्विनी ने नाबाद 29 रन बनाये। अभिषेक ने 19 रनों की पारी खेली। जमाल ने 31 रन देकर दो और अमन ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाये।






