भभुआ। तरुण कुमार सिंह (51 रन), मोहम्मद गुलरेज खान (50 रन) और कप्तान मनीष (45 रन), दीपक कुमार (40 रन) की शानदार बैटिंग और कुमारी सुरी (23 रन देकर 5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर रोहतास ने हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के शाहाबाद जोन में अपना विजय अभियान जारी रखा। रोहतास ने मंगलवार को खेले गए मैच में बक्सर को 121 रन के भारी अंतर से पराजित किया। रोहतास के कप्तान मनीष कुमार ने न केवल 45 रन की कप्तानी पारी खेली बल्कि दो विकेट भी चटकाये।
भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस बक्सर ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए रोहतास ने 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 274 रन बनाये। जवाब में बक्सर की टीम 39 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। कुमार सूरी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच का लेखा-जोखा
रोहतास की बैटिंग : 49.5 ओवर में 274 रन पर ऑल आउट
मोहम्मद गुलरेज खान ने 67 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 50 रन बनाये
राजू कुमार ने 14 रन की पारी खेली
तरुण कुमार सिंह ने 66 गेंद में 7 चौका की मदद से 51 रन बनाये
कप्तान मनीष कुमार ने 68 गेंद में 4 चौका की मदद से 45 रन बनाये
दीपक कुमार ने 38 गेंद में दो चौका व 2 छक्का की मदद से 40 रन की पारी खेली
सौरभ कुमार ने 16 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे 44 रन बने
बक्सर की बॉलिंग
आशुतोष यादव ने 31 रन देकर 3 विकेट चटकाये
अरुण कुमार यादव ने 60 रन देकर 2 विकेट चटकाये
रतन कुमार वर्मा ने 47 रन देकर 1 विकेट लिये
बासु मित्रा ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाये
निखिल कात्यायन ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये
बक्सर की बैटिंग : 39 ओवर में 153 रन पर ऑल आउट
यशस्वी रिषभ ने 18 गेंदों में 4 चौका की मदद से 24 रन बनाये
रोहित कुमार ने 10 रन बनाये
राज प्रताप सिंह ने 35 गेंद में 20 रन बनाये
अरुण कुमार यादव ने 42 रन बनाये
आशुतोष यादव ने 16 रन की पारी खेली
रोहतास की बॉलिंग
ओमकार सिंह 24 रन देकर 2 विकेट चटकाये
मनीष कुमार ने 40 रन देकर 2 विकेट चटकाये
कुमार सूरी ने 23 रन देकर 5 विकेट चटकाये
सौरभ कुमार ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर : कुमार सूरी
बेस्ट बैटर : तरुण कुमार सिंह






- Kheldhaba Epaper 05 अगस्त 2025 खेल का सार, हर दिन–सिर्फ KHELDHABA पर!
- India vs England 5th Test 2025 यह जीत अतुलनीय है : केएल राहुल
- India vs England 5th Test 2025 सुबह उठते ही ‘बिलीव’ इमोजी सर्च किया था
- भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट 2025 सिराज की घातक गेंदबाजी से भारत 6 रन से जीता
- अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का तेघड़ा में भव्य शुभारंभ
- बिहार शूटिंग चैंपियनशिप में आर्या सिसोदिया ने जीते तीन पदक
- गेंदबाजों की खोज अभियान BCA टॉप टेन गेंदबाजों को किया गया पुरस्कृत
- Archery League 2025 भारत को मिली पहली तीरंदाजी लीग