विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे वनडे मैच में हैट्रिक विकेट लेकर भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक नया रिकार्ड कायम कर लिया है। वनडे में दो हैट्रिक चटकाने वाले वे पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
लसिथ मलिंगा :3
वसीम अकरम : 2
सकलैन मुश्ताक :2
चामिंडा वास : 2
ट्रेंट बोल्ट : 2
कुलदीप यादव :2
हैट्रिक विकेट चटकाने वाले भारतीय
चेतन शर्मा : बनाम न्यूजीलैंड, नागपुर, 1987
कपिल देव : बनाम श्रीलंका, कोलकाता, 1991
कुलदीप यादव : बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता 2017
मो शमी : बनाम अफगानिस्तान, साउथपंटन
कुलदीप यादव : बनाम वेस्टइंडीज,विशाखापत्तमन 2019
65
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
previous post