भभुआ। शहर के जगजीवन स्टेडियम में कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में हर्मोनी क्रिकेट क्लब ने कैमूर क्रिकेट एकेडमी को 82 रनों से पराजित किया।
टॉस जीतकर हर्मोनी क्रिकेट क्लब में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कुदरा क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में 8 विकेट खो कर 159 रन बनाये।
हर्मोनी की ओर से अंकित ने 33 रन, ओमप्रकाश ने 26 रन, संकल्प ने 25 रन तथा अमित ने 22 रन का योगदान दिया। कैमूर की ओर दिव्यांशु को 2 विकेट विकेट चटकाये। चार बल्लेबाज रन आउट हुआ।
जवाबी पारी खेलने उतरी कैमूर क्रिकेट क्लब एकेडमी 23.3 ओवर में 77 रनों पर ही ढेर हो गई। कैमूर की ओर से अरुण ने 32 रन बनाए। कुदरा की तरफ से पवन ने 4 तथा अभिषेक ने 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पवन (4 विकेट) को दिया गया।