पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए BCA) का अकाउंट चालू करने से बैंक ऑफ इंडिया के सचिवालय ब्रांच ने इंकार कर दिया है। ब्रांच के चीफ मैनेजर द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सीईओ को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में कोर्ट का ऑडर लेकर आयें तभी अकाउंट खुल पायेगा। इस पत्र में कहा गया चूंकि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में विवाद है और मामला न्यायालय में चल रहा है इसीलिए अकाउंट नहीं खोला जा सकता है।
गौरतलब है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष और सचिव के बीच चल रहे विवाद के बाद बैंक ऑफ इंडिया ने खाता चालू रखने से इंकार कर दिया था।
