बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में बुधवार को संपन्न बेगूसराय प्रीमियर लीग का खिताब बेगूसराय नाइटराइड्र्स ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबला बेगूसराय नाइटराइडर्स ने बरौनी सुपरकिंग्स को 7 रन से पराजित किया। बलिया ब्लास्टर के आदित्य सोनी मैन ऑफ द लीग और बेगूसराय नाइट राइडर्स के सत्येंद्र सिंह मैन ऑफ द फाइनल मैच बने। बेस्ट बल्लेबाज दानिश आलम, बेस्ट फील्डर युवराज सिंह,बेस्ट गेंदबाज वासुदेव प्रसाद सिंह रहे।
बेगूसराय नाइट राइडर्स के कप्तान सुमित ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन बनाए। सत्येंद्र सिंह ने 73 और युवराज सिंह ने 16 रन बनाए। बरौनी सुपर किंग्स की ओर से बासुदेव प्रसाद सिंह ने 2 विकेट, सत्येंद्र सेतु 2 विकेट और भरत कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में बरौनी सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन ही बना पाई। बरौनी सुपर किंग्स की ओर से कप्तान दानिश आलम ने 63 रन बनाए और विश्वजीत गोपाला ने 20 रन बनाए। बेगूसराय नाइट राइडर्स की ओर से अभिषेक झा ने 3 और अमित 2 विकेट प्राप्त किया।
पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, बेगूसराय की मेयर पिंकी देवी, एच यू आर एल के मनीष कुमार, ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ संजय कुमार, पूर्व महापौर संजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी निशांत कुमार, सुनील कुमार सिंह, मुख्य संरक्षक निरंजन सिंह, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन राजीव रंजन कक्कू, ललन लालित्य ने विजेता उपविजेता और सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया।
इस मैच के मुख्य उद्घोषक प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा और जावेद जाफरी थे। इस मैच के मुख्य अंपायर अनिकेत मोरिया और नीतीश कुमार थे। इस मैच के मुख्य ऑनलाइन स्कोरर रामकुमार थे। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने किया।
इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत राजीव कुमार प्रदीप, प्रेम रंजन पाठक, रणबीर कुमार, दिलजीत कुमार, गुड्डू वर्मा, जहीर खान, राजा कुमार ने किया।
विजेता टीम को और उपविजेता टीम को और मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार में नगद राशि विजेता टीम को 11 हजार नगद राशि उपविजेता टीम को 5100 की नगद राशि मैन ऑफ द सीरीज को 21 सौ नगद राशि और मैन ऑफ द मैच का ₹500 का नगद राशि शिल्ड के साथ प्रदान किया गया