मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के तत्वाधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट (Munger University Inter College Cricket) 2022-23 आयोजित कोशी महाविद्यालय खगड़िया में टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोशी कॉलेज खगड़िया बनाम के के एम कॉलेज जमुई के बीच खेला गया।
मैच का उद्घाटन डॉo एन के यादव एमएलसी स्नातक क्षेत्र और डॉo देवराज सुमन मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के क्रीडा विभाग सचिव और डॉक्टर अवधेश यादव, डॉo रंधीर कुमार,डॉo जयनंदन सिंह प्रभारी प्राचार्य कोशी कॉलेज खगड़िया द्वीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से परिचय कर किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी करते हुए केकेएम कॉलेज जमुई की टीम ने 37.3 ओवर में सभी विकेट खो कर 250 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जिसमे बल्लेबाज संदीप रावत ने 103 गेंदों पर 134 रन बनाया,सौरभ कुमार 33 गेंद पर 24 रन,राज वर्मा ने 21 गेंद खेल कर 24 रन बनाया।
वही कोशी कॉलेज खगड़िया की और से गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज मोo इकवाल ने 6.3 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट लिए और शशि और संदीप ने 2-2 विकेट लिए और मोo बरकत और मोo सुजान ने 1-1 विकेट लिए।
वही कोशी कॉलेज खगड़िया इस विशाल लक्ष्य पीछा करने उतरी पूरी टीम 28.4 ओवर में सभी विकेट खो कर 138 रन बना सकी।
इस तरह से के के एम कॉलेज जमुई की टीम ने इस मैच को 112 रनों से जीत कर फाइनल कप कर कब्जा किया
कोशी कॉलेज खगड़िया की और से बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज संदीप कुमार राज ने 39 गेंद खेल कर 39 रन बनाया मोo इकबाल ने 14 गेंद खेल कर 22 रन बनाया और टीपू हबीब ने 15 गेंद खेल कर 20 रन और सुदर्शन 15 गेंद 18 रन अन्य सभी खिलाड़ी दहाई अंक में प्रवेश नही कर सके।
वही केकेएम कॉलेज जमुई की और से गेंदबाजी करते हुए मयंक मेहता ने 8 ओवर में 36 रन दे कर 6 महत्वपूर्ण विकेट लिए और सुभम सिंह राजपूत ने 8 ओवर में 55 रन देकर 2 विकेट लिए सौरभ कुमार ने 5.4 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट लिए। मैच के मुख्य निर्णायक मनोहर कुमार और रजनीश कुमार थे। स्कोरर की भूमिका लक्ष्य ने निभाया।
उद्घोषक आनंद सौमित्र और लक्ष्मीकांत झा ने मैच में ऊर्जा भरने का काम किया।
वही ट्रॉफी एवम पुरस्कार वितरण मनोहर यादव पूर्व नगर सभापति और इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने सयुंक्त रूप से किया।
मनोहर यादव पूर्व नगर सभापति के द्वारा केकेम कॉलेज जमुई के कप्तान मयंक मेहता को दिया गया।
वही मौके पर मौजूद कृष्णा यादव जिला परिषद् अध्यक्ष खगड़िया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मनोबल बढ़ाई और मैदान स्ट्रीट लाइट और रनिंग ट्रैक बिछाने की घोषणा की।
मौके पर मौजूद डॉक्टर तौसीफ मोहसिन और डॉo कपिलदेव महतो, डॉo सुदर्शन प्रियदर्शी, पीटीआई डॉo सुरेश बैठा, कोच करमवीर कुमार अन्य कोशी कॉलेज खगड़िया के सभी परिवार मौजूद थे।