किशनगंज, 6 फरवरी। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किशनगंज जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग के 17वें मैच में किशनगंज स्ट्राइकर ने किंग स्टार कागजिया बस्ती को चार विकेट से हराया। टॉस केडिसिए के सचिव प्रवेज आलम गुड्डू ने उछाला।
टॉस जीतकर किंग स्टार ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 138 रन ही बनाये। सैफ कुरैशी ने 56 गेंद का सामना करते हुए चार चौके की मदद से 27 रन, अजहर ने 49 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके की मदद से 26 रन, शहंशाह ने 28 गेंद का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 21 रन बनाए।
किशनगंज स्ट्राइकर की ओर से राजा रजक ने 4 विकेट, महबूब ने दो विकेट, रोहित और अभिषेक ने एक-एक विकेट हासिल किया।
139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज स्ट्राइकर स्ट्राइकर 19.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। महबूब ने 29 गेंद का सामना करते हुए सात चौके एवं दो छक्के की मदद से 46 रन एवं सद्दाम ने 28 गेंद का सामना करते हुए एक चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए वहीं किंग स्टार की ओर से गेंदबाजी करते हुए सैफ कुरैशी और अबूजर ने दो-दो विकेट एवं कैफ और इरशाद ने एक-एक विकेट हासिल किया।
चार विकेट लेने वाले राजा रजक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच को केडिसिए के संयुक्त सचिव वीर रंजन ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आज के अंपायर थे आकाश झा एवं फैजल खान स्कॉरर थे गौरव कुमार संयोजक थे गणेश साह।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/super-over-adv-1024x574.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-09-28-at-19.11.34_b70aadd9.jpg)