Sunday, August 3, 2025
Home बिहारक्रिकेट Kishanganj District Cricket League : सभी मैच जीत ग्रुप चैंपियन बना डार्क नाइट

Kishanganj District Cricket League : सभी मैच जीत ग्रुप चैंपियन बना डार्क नाइट

by Khel Dhaba
0 comment
Kishanganj District Cricket League

किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किशनगंज जिला क्रिकेट लीग (Kishanganj District Cricket League) सत्र 2021-22 के बचे मैचों की शुरुआत रविवार से हुआ। रविवार को ए डिवीजन का 34 वां मुकाबला डार्क नाइट क्रिकेट क्लब बनाम किशनगंज स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब के बीच रूईधासा के ग्राउंड में 25-25 ओवरों का खेला गया।

37th Sub Junior Girls National Handball की तैयारियां पूरी, ट्रॉफी का हुआ अनावरण

किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के सचिव परवेज आलम ने टॉस करवा कर मैच की शुरुआत की। डार्क नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। अबु ओसामा ने सर्वाधिक 30 रन, जिशान ने 28 रनों का योगदान दिया वहीं किशनगंज स्ट्राइकर की ओर से जुनैद ने चार विकेट एवं रोहित ने 1 विकेट हासिल किए।

VIJAY MERCHANT TROPHY : बिहार के खिलाफ हैदराबाद ने खड़ा किया रनों का पहाड़

143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज स्ट्राइकर क्रिकेट क्लब की टीम ने 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी जिसमें शमशेर ने 31 रन एवं राणा नावेद ने 19 रनों का योगदान दिया। वहीं डार्कनाइट की ओर से राजू कुमार ने तीन विकेट एवं अनूप ने दो विकेट हासिल किए। ऑलराउंड परफॉर्मेंस 30 रन एवं 2 विकेट लेने वाले डार्कनाइट के अबु ओसामा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज के मैच के अंपायर थे गणेश साह एवं अवधेश कुमार स्कोरर थे प्रिंस।

 

 

 

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights