पटना, 11 मई। किलकारी बिहार बाल भवन, पटना के तत्वावधान में प्रथम किलकारी बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग 11 मई यानी शनिवार से किलकारी स्थित बॉल बैडमिंटन कोर्ट पर शुरू हुआ। लीग के पहले मैच में राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित किलकारी वारियर्स ने किलकारी पैंथर्स को लगातार दो सेटों में 35-29, 35-27 से पराजित कर विजय अभियान प्रारंभ किया। दूसरे मैच में किलकारी लायंस ने किलकारी जायंटस को 35-25, 35-28 से हराया।
इससे पूर्व तीन दिवसीय इस बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का विधिवत उदघाटन बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अतिथियों का स्वागत किलकारी के समन्वयक वेद प्रकाश ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षक राहुल कुमार ने किया।
इस अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रभात राणा, सौरभ सुमन सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे। कल सुबह 6.30 बजे से लीग के बालक युगल व मिश्रित युगल मुकाबले खेले जायेंगे जबकि शाम 3.00 बजे से लीग के फाइव्स स्पर्धा के मुकाबले होंगे।

