पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गुलाब बाग स्थित ग्रीन वैली ग्राउंड में चल रही जय सिंह मेमोरियल 41वीं पूर्णिया जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में खुश्कीबाग क्रिकेट क्लब ने पूर्णिया सुपर किंग्स को पांच विकेट से पराजित किया।
पूर्णिया सुपर किंग्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाए। पूर्णिया सुपर किंग्स के बल्लेबाज अभिजीत ने 48 रन एवं अमित ने 27 रन बनाए।
खुश्कीबाग क्रिकेट क्लब के राहुल ने 6 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट एवं दिग्विजय ने 6 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
116 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुश्कीबाग क्रिकेट क्लब की टीम 18.3 ओवर में अपने 05 विकेट खोकर 118 रन बना ली। खुश्कीबाग क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अनिमेष ने नाबाद 51रन एवं विक्रांत ने 23 रन बनाएं।
पूर्णिया सुपर किंग्स के तरफ से निखिल 4.3 ओवर में 31 रन देकर 04 विकेट एवं राजबीर ने 4 ओवर 21 रन देकर 01 विकेट हासिल किया।
खुश्कीबाग क्रिकेट क्लब ने इस मैच 05 विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किये। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सन खुश्कीबाग क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अनिमेष बने।
इस मैच के निर्णायक जिला पैनल अंपायर एस एस प्रसाद पिंटू एवं जिला पैनल विजय एवं स्कोरर विकल्प झा थे।
19.02.2021 कल का मैच सीनियर डिवीज़न
ग्राउंड ग्रीन वैली
मनोज मिश्रा मेमिरियल क्रिकेट क्लब बनाम मधुबनी मास्टर क्रिकेट क्लब ग्रीन