पटना, 3 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे बीसीए वीमेंस सीनियर एंड अंडर-23 टी20 ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम ई और टीम एच ने जीत हासिल की।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में टीम ई ने टीम एफ को 7 विकेट से जबकि टीम एच ने टीम जी को भी 7 विकेट से हराया।
टीम ई ने टीम एफ को हराया
टॉस टीम ई ने जीता और एफ को बैटिंग का न्योता दिया। टीम एफ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 74 रन बनाये। जवाब में टीम ई ने 10.2 ओवर में 3 विकेट पर 75 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
विजेता टीम के खुशबू कुमारी (6 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
टीम एफ : 20 ओवर में 6 विकेट पर 74 रन, आकांक्षा 11, हर्षिता भारद्वाज 29, अतिरिक्त 11, प्रीति प्रिया 2/13, प्रगति सिंह 2/23, खुशबू कुमारी 1/6, रितिका सिंह 1/7
टीम ई : 10.2 ओवर में 3 विकेट पर 75 रन, अंकिता 28, अंजलि चौधरी नाबाद 25, अतिरिक्त 16, रोजी 2/10, हेमा कशीश 1/22
टीम एच ने जी को दी मात
दूसरे मैच में टीम जी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 92 रन बनाये। जवाब में टीम एच ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 95 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। डॉली (4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
टीम जी : 17.5 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट, इशिका रंजन 22, सुनिधि शाही 17, अतिरिक्त 28, प्रिया कुमारी 1/13, निक्की चौहान 1/6, डॉली 4/14, रुपा 4/12
टीम एच : 16 ओवर में 3 विकेट पर 95 रन, विशालाक्षी नाबाद 37, श्वाति 38, तेजस्वी सिन्हा 1/22, कुमकुम 1/11

